Privatization के विरोध में 9 लाख बैंक कर्मचारियों की आज और कल हड़ताल

दिसंबर महीने के खत्म होने में अब महज 16 दिन बचे हुए हैं… इन बचे 16 दिनों में देश के कुछ हिस्सों में 10 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं… आज और कल पूरे देश में बैंक कर्मचारियों की हड़ताल है… ऐसे में आम लोगों को बैंकिंग के कामकाज निपटाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है… रिपोर्ट के अनुसार अलग-अलग सरकारी बैंकों के करीब नौ लाख कर्मचारी सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों के निजीकरण के सरकार के कदम के विरोध में आज से हड़ताल पर हैं… भारतीय स्टेट बैंक सहित अधिकांश बैंकों ने पहले ही अपने ग्राहकों को चेक क्लीयरेंस और फंड ट्रांसफर जैसे बैंकिंग कामों के प्रभावित होने को लेकर आगाह कर दिया है… अखिल भारतीय बैंक अधिकारी परिसंघ के महासचिव सौम्या दत्ता ने कहा कि बुधवार को अतिरिक्त मुख्य श्रम आयुक्त के सामने सुलह बैठक विफल रही, इसलिए बैंक यूनियनें हड़ताल कर रही हैं… बैंक यूनियंस ने बैंकों के प्रस्तावित प्राइवेटाइजेशन के खिलाफ दो दिन के हड़ताल का आह्वान किया है… इस दो दिवसीय हड़ताल के चलते पूरे देश में बैंकों के ब्रांच आज और कल बंद रहने वाले हैं… इसके अलावा 19 दिसंबर को रविवार की छुट्टी के चलते बैंक बंद रहेंगे… इस तरह पूरे देश में इस हफ्ते बैंक तीन दिन बंद रहने वाले हैं…