US embassy के बाहर लगे poster पर क्यों मचा बवाल! US के लिये लिखी थी कैसी बात?

दिल्ली में अराजक तत्वों द्वारा अमेरिकी दूतावास के बाहर अमेरिका के विरोध में पोस्टर लगा दिया गया है… जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है… पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 10:15 बजे उन्हें सूचना मिली कि अज्ञात लोगों ने कुछ पोस्टर लगाए हैं… इस पोस्टर में अमेरिका को कहा गया है कि वो भारत को धमकी देना बंद करे… पोस्टर में कहा गया है कि भारत को अमेरिका की जरूरत नहीं है, बल्कि अमेरिका को ही चीन के खिलाफ भारत की जरूरत है… पुलिस ने बताया कि इस मामले में दिल्ली प्रिवेंशन ऑफ डिफेसमेंट ऑफ प्रॉपर्टी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है… बहरहाल, पुलिस अब सर्विलांस की मदद से दोषियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है… बता दें कि अमेरिका के डिप्टी एनएसए दलीप सिंह के भारत के खिलाफ दिए गए बयान के अमेरिकी दूतावास के बाहर पोस्टर चिपकाने का ये मामला हुआ है… अमेरिकी दूतावास के साइन बोर्ड पर जो पोस्टर लगाया गया है, उसमें लिखा है कि भारत को बदनाम करना बंद करो… हमें यूएस की जरूरत नहीं है बल्कि अमेरिका को चीन के खिलाफ भारत की जरूरत है… हमें अपनी अनुशासित और बहादुर भारतीय सेना पर गर्व है…