फिलस्तीन के समर्थन में जम्मू-कश्मीर में प्रदर्शन; इजरायल-अमेरिका के खिलाफ की गई नारेबाजी

इजराइल और फिलिस्तीन के बीच जारी जंग के बीच जम्मू-कश्मीर में फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन हुआ… न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, जुमे की नमाज के बाद बड़गाम में लोगों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान अमेरिका और इजराइल के विरोध में नारेबाजी भी हुई… इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें प्रदर्शनकारियों को इजराइल मुर्दाबाद, नारा-ए-तकबीर… अल्लाह हू अकबर और एक से बढ़कर एक जलील… अमेरिका-इजराइल जैसे नारे लगाते सुना जा सकता है… प्रदर्शनकारी अपने हाथों में पोस्टर लिए हैं, जिसमें फिलिस्तीन के समर्थन और इजराइल, अमेरिका के विरोध में स्लोगन लिखे हैं… एक पोस्टर में लिखा है- फिलिस्तीन और गाजा में हमारे बहन और भाइयों की रक्षा करें… बता दें कि इजरायल और आतंकी संगठन हमास के बीच भीषण युद्ध जारी है… इजरायल की ओर से गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर लगातार बमबारी जारी है… इजरायल ने अब तक हमास के 2200 से ज्यादा ठिकानों को टारगेट किया है… इसके अलावा इजरायली एयरफोर्स ने हमास मिलिट्री चीफ मोहम्मद डायफ के पिता के घर को भी तबाह कर दिया… डायफ को इजरायल पर हुए हमले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है… इन हमलों में अब तक 900 लोगों की मौत हो गई… इसके अलावा इजराइल की सेना ने अपने क्षेत्र में 1500 आतंकियों को मार गिराया है…