अफगानिस्तान की जमीन पर आतंकी संगठन तालिबान की बेरोक-टोक बढ़त और काबुल के पतन की खबरों के बीच व्हाइट हाउस से एक अहम बयान आया है… अमेरिकी रक्षा विशेषज्ञों का आकलन है कि लगभग 60 फीसदी अफगानिस्तान पर तालिबान ने कब्जा कर लिया है… अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यालय व्हाइट हाउस ने कहा है कि अब यह अफगान नेतृत्व को तय करना है कि क्या उनके पास लड़ने की राजनीतिक इच्छाशक्ति है या नहीं? बाइडेन प्रशासन ने भरोसा जताया है कि अफगान की सेना जिसे अमेरिकी सैनिकों ने 20 सालों तक ट्रेनिंग दी है, उसके पास तालिबान को खदेड़ने की क्षमता और इसके लिए जरूरी साजो सामान है… व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन पास्की ने वॉशिंगटन में कहा कि अफगान राष्ट्रीय सुरक्षा रक्षा बलों के पास वापस लड़ने के लिए अस्त्र, शस्त्र, संख्याबल और प्रशिक्षण है… उनके पास वह है जो उन्हें चाहिए… अब उन्हें यह निर्धारित करने की आवश्यकता है कि क्या उनके पास तालिबान से मुकाबला करने के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति है? और क्या उनके पास तालिबान से लड़ने के लिए नेताओं में एकजुट होने की क्षमता है? जेन पास्की ने कहा कि अमेरिका अफगानिस्तान में खराब होते हालात पर नजर बनाए हुए है… लेकिन यहां कोई विशेष परिणाम अपरिहार्य नहीं है… अफगानिस्तान को मदद का भरोसा देते हुए अमेरिकी अधिकारी बोलीं कि हम अफगान सेनाओं के सहयोग से एयरस्ट्राइक करते रहेंगे और जैसा कि राष्ट्रपति ने स्पष्ट कर दिया है कि इस नाजुक मौके पर अफगानिस्तान के नेताओं को एकजुट होना चाहिए और इस देश का भविष्य उनके कंधों पर है… अमेरिका के रक्षा मंत्रालय पेंगाटन के प्रेस सचिव जॉन किरबी ने पत्रकारों को कहा कि हम अफगानिस्तान की स्थिति से अवगत हैं अभी हमारी प्राथमिकता अफगानिस्तान की सेना को मदद देने की है… जहां और ऐसा संभव है हम कर रहे हैं…