पॉल्यूशन से दिल्लीवासियों को नहीं मिल रही राहत, ‘जहरीली’ हवा का AQI पहुंचा 382

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक में थोड़ा सुधार नज़र आ रहा है… मंगलवार को एक्यूआई 400 से ज्यादा था लेकिन बुधवार सुबह ये घटकर 382 पर आ गया… वायु गुणवत्ता मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली के मुताबिक पराली जलने से होने वाले प्रदूषण में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है जिसके चलते एक्यूआई में PM 2.5 के स्तर में कमी दर्ज की गई है. हालांकि दिल्ली-एनसीआर की हवा अब भी ‘बहुत खराब’ की श्रेणी में बनी हुई है… उधर सफर के मुताबिक बीते एक हफ्ते में पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण में लगातार कमी दर्ज की जा रही है… मंगलवार के दिन दिल्ली की हवा में पराली के प्रदूषण की हिस्सेदारी 27 फीसदी के लगभग रही… दो दिन पहले यह हिस्सेदारी 48 फीसदी तक पहुंच गई थी… हवा की रफ्तार बढ़ने के चलते सोमवार को प्रदूषण के स्तर में हल्की गिरावट दर्ज की गई थी और वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के अंक के नीचे यानी बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया था… हालांकि मंगलवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक एक बार फिर से 400 के अंक के पार यानी गंभीर श्रेणी में पहुंच गया और बुधवार को अब ये फिर कम होता नज़र आ रहा है… सीपीसीबी के मुताबिक मंगलवार की शाम चार बजे दिल्ली की हवा में प्रदूषक कण पीएम 10 का स्तर 426 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर और पीएम 2.5 का स्तर 263 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पर रहा…