देश में कोरोना का कहर जारी, बीते 24 घंटे में आए 62 हजार से अधिक नए मामले

देश में हर दिन के साथ कोरोना वायरस महामारी का खतरा और अधिक गहराता जा रहा है… इसी साल 2021 में भारत में मात्र आठ से नौ हजार संक्रमण के मामले रिकॉर्ड होते थे, लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से कोविड की दूसरी लहर ने चिंता बढ़ा दी है… भारत में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं… इसी कड़ी में शनिवार को 62000 से भी ज्यादा नए संक्रमित लोगों की जानकारी मिली है… केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 62,258 नए मामले आए हैं… इनसे कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,19,08,910 तक जा पहुंची है… और पिछले 24 घंटे के दौरान 291 लोगों की मौत भी हुई है… इसके साथ ही कुल मौतों का आंकड़ा 1,61,240 हो गया है… वहीं, इस समय देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,52,647 है और अब तक 1,12,95,023 लोग बीमारी से ठीक हो गए हैं… भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, ‘भारत में शुक्रवार तक कोरोना वायरस के लिए कुल 23,97,69,553 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11,64,915 सैंपल टेस्ट पिछले 24 घंटों में किए गए… इसके अलावा देश में कुल 5,81,09,773 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है…