जल्द बिकने वाला है GIP Mall, जानें NCR की सबसे पसंदीदा जगह के बिकने का बड़ा कारण

अगर आप दिल्ली-एन.सी.आर में रहते हैं तो आपने नोएडा का द ग्रेट इंडिया प्लेस मॉल देखा ही होगा शायद आप यहां घूमने एक बार तो गए ही होंगे… एक वक्त में यह मॉल काफी मशहूर था और इसमें पूरा दिन लोगों की भीड़ लगी रहती थी… कोई यहां मूवी देखने आता था तो कोई शॉपिंग करने या फिर घूमने और खाने-पीने… लेकिन अब इस मॉल में बहुत कम लोग आते हैं और सुनने में आ रहा है कि यह जल्दी ही बिकने वाला है… जानते हैं जीआईपी मॉल में लोग आना कम क्यों हो गए और क्यों इसे बेचने की बात चल रही है? नोएडा के सैक्टर 38-ए में बना जीआईपी मॉल करीब 147 एकड़ में बना हुआ है… मॉल को अप्पू घर ग्रुप और द यूनिटेक ग्रुप ने मिलकर तैयार किया था… इसका संचालन यूनिटेक ग्रुप ही करता है… जब यह मॉल बनकर तैयार हुआ था तो उस वक्त यह देश का सबसे बड़ा मॉल था… जीआईपी मॉल में शानदार फूड कोर्ट, शापिंग के लिए बड़े-बड़े ब्रांड्स के क्लोथिंग आउटलेट्स लोगों के लिए उपलब्ध थे… साथ ही बच्चों के लिए गेमिंग ज़ोन किडज़ोनिया भी था… इतना ही नहीं लोगों के एंटरटेनमेंट को ध्यान में रखते हुए मल्टीप्लैक्स के साथ-साथ वॉटर पार्क और एम्यूज़मैंट पार्क वर्ल्डस ऑफ वंडर भी बनाया गया था…