PM Modi की कश्मीर पर सर्वदलीय बैठक में इन मुद्दों पर हुई चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में गुरुवार को जम्मू-कश्मीर को लेकर एक अहम बैठक हुई… साल 2019 में अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक हलचल की ये पहली बड़ी पहल है… करीब एक दर्जन नेताओं के साथ साढ़े तीन घंटे तक मंथन चला, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद रहे… इस सबसे बड़ी राजनीतिक बैठक के बाद जम्मू-कश्मीर के भविष्यों को लेकर क्या निष्कर्ष निकला, वो कौन-से अहम मुद्दे थे जिनपर मंथन हुआ और आगे क्या हो सकता है आइए आपको समझाते हैं… जम्मू-कश्मीर में अभी परिसीमन की प्रक्रिया चल रही है, सरकार की ओर से सभी राजनीतिक दलों से अपील की गई है कि वो इसमें सहयोग करें… केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर लिखा है कि पूर्ण राज्य की प्रक्रिया में परिसीमन काफी जरूरी है… तो वहीं जम्मू-कश्मीर के नेताओं ने मीटिंग में राज्य में जल्द से जल्द सरकार बनाने की अपील की… जिसपर, केंद्र सरकार की ओर से विश्वास दिलाया गया कि वो राज्य में जल्द से जल्द ही चुनाव कराना चाहते हैं… परिसीमन की प्रक्रिया के बाद चुनाव की ओर कदम बढ़ने की संभावना है… बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 2018 के बाद से कोई चुनी हुई सरकार नहीं है… जम्मू-कश्मीर के नेताओं की ओर से जो मुख्य मुद्दा रखा गया, उसमें पूर्ण राज्य का दर्जा शामिल है… नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और अन्य पार्टियों ने फिर ये बात दोहराई है… और केंद्र सरकार की ओर से फिर विश्वास दिया गया है कि जम्मू-कश्मीर को सही समय पर पूर्ण राज्य का दर्जा मिलेगा… अमित शाह का कहना है कि सरकार ने संसद में इसका वादा किया है, ऐसे में इसे पूरा किया जाएगा…