कृषि विभाग और पायरेसी कण्ट्रोल सिस्टम के अधिकारी ने की ताबड़तोड़ नकली कीटनाशक दवा की छापेमारी

फर्रुखाबाद /जिला कृषि अधिकारी राकेश सिंह के आदेश पर पायरेसी कण्ट्रोल सिस्टम के ऑपरेशन मैनेजर सुरेंद्र कुमार के साथ सीड्स अधिकारी ऐ.पी. सिंह के साथ सीड्स की पांच दुकानों पर छापेमार कार्यवाही कि जिसमे फतेहगढ़ से बायर क्रॉप्स साइंस कंपनी की नकली धान आराइज गोल्ड 6444 की शिकायत किसानो द्वारा दी जाने पर पायरेसी कण्ट्रोल सिस्टम्स प्रा. लि. के ऑपरेशन मैनेजर सुरेन्द्र कुमार ने जिला कृषि अधिकारी राकेश सिंह को नकली धान आराइज गोल्ड 6444 के लिए अवगत कराया जिला कृषि अधिकारी राकेश कुमार ने तुरंत कार्यवाही करने के लिए टीम गठित कर कंपनी मैनेजर सुरेन्द्र कुमार सीड्स अधिकारी ऐ.पी सिंह के साथ कस्बा फतेहगढ़ मे पांच दुकानों पर छापेमारी कर सेम्पल लिये सेम्पल सील कर जांच के लिये प्रयोगशाला भेजा जायेगा जांच की रिपोर्ट आने के बाद कानूनी कारवाही की जायेगी कुछ दुकानदारों मे हड़कंप मच गय