निगम विद्यालय के बच्चों ने धूमधाम से मनाई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

पश्चिमी दिल्ली – दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत हस्तसाल गाँव स्थित निगम बालिका विद्यालय – 2 में स्कूल के बच्चों द्वारा जन्माष्टमी पर्व बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया गया ।स्कूल प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में बहुत ही आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की। जिसमे बच्चों द्वारा
कालिया नाग, गोवर्धन पर्वत , माखन चोर कृष्ण और यशोदा मैया , मथुरा कारागार जैसी अनेक उत्कृष्ट झांकियो का  प्रदर्शन किया ।  कुछ बच्चों ने राधा कृष्ण , कृष्ण सुदामा पर आधारित  सदाबहार गीतों *अरे द्वारपालो , बड़ा नटखट है कृष्ण कन्हैया , वृन्दावन का कृष्ण कन्हेया ,पर आकर्षक नृत्यों की प्रस्तुति दी । विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्या सीमा वर्मा ने बताया इस इस प्रकार के कार्यक्रम होने से बच्चों का उत्साहवर्धन होता है और छिपी हुई प्रतिभा निखरने के साथ साथ ज्ञान वृद्धि भी होती है । उन्होंने कहा कि इस मनमोहक कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की प्रियंवदा , बिंदिया , शोभा , सुमन, रीता , नीलम , मीना, मधु भट्टी ,  कमलेश सहित सभी अध्यापिकाओ का टीम वर्क व बच्चों का अपनी अपनी प्रस्तुतियों के प्रति भारी उत्साह रहा । सभी ने कार्यक्रम आकर्षक बनाने में को अपना अपना योगदान दिया । स्कूल की कार्यवाहक प्रधानाचार्या सीमा वर्मा की कार्यकुशलता व लगन का ही परिणाम है स्कूल में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहते है , और स्कूल मे शिक्षण स्तर उच्च दर्जे का है ।