आरजेएस वन्दे मातरम – 2 के  “स्टार” होंगे  देशभक्त और आरजेएस रीयल स्टार

नई दिल्ली –  आरजेएस वंदे  मातरम्  – 2 कार्यक्रम  के  स्टार, आरजेएस स्टार ही होंगे।  कार्यक्रम में शामिल होनेवाले सभी देशभक्त स्टार होंगे और इनके अलावा और भी आरजेएस  परिवार   भाई-बहन, आरजेएस स्टार होंगे।

  रामजानकी संस्थान
नई दिल्ली द्वारा तपासिल जाति आदिवासी प्रकटन्न कृषि विकास शिल्पा केंद्र, प.बंगाल के सहयोग से एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर , नई दिल्ली में 21जनवरी को आयोजित वन्दे मातरम्-2 कार्यक्रम के सम्मेलन की थीम “सकारात्मक सोच”
और सांस्कृतिक थीम “झलक पूर्वोत्तर “है। कार्यक्रम में आरजेएस वंदे मातरम् स्मारिका 2018 का लोकार्पण होगा और 2017 में दिवंगत हुए पत्रकारों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
आरजेएस आब्जर्वर दीप माथुर ने कहा कि  वन्दे मातरम् -2 के ब्रांड एंबेसडर जिंदा शहीद मनिंदर सिंह बिट्टा जी हैं।
टीम आरजेएस ने श्री बिट्टा जी के वन्दे मातरम् संदेश की अब तक पांच विडियोज़  जारी की है जिसमे श्री बिट्टा ने कहा कि वंदे मातरम ,जय हिंद और भारत माता की जय , दिल से बोलने पर किसी और शक्ति की जरूरत नहीं है ।
दीप माथुर ने कहा कि शहीद चंद्रशेखर आज़ाद के पौत्र अमित आज़ाद  और योगगुरू मानसी गुलाटी  का एक-एक विडियो संदेश वन्दे मातरम्  जारी किया गया है।
एम.एस.बिट्टा  प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के शहीद परिवार से रघुनाथ पांडेय और अमित आजाद , यादवेंद्र सिंह आदि के कार्यक्रम में शामिल होने से सकारात्मक सोच, पत्रकारिता और कार्यों में देशप्रेम की भावना बढ़ेगी।
वंदे मातरम्-2  कार्यक्रम के संयोजक उदय कुमार मन्ना एवं सह-संयोजक सोमेन कोले ने बताया कि वंदे मातरम् आयोजन समिति में वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र भंडारी  , डायबीटीशियन डा. ए .के. झिंगन, शिक्षाविद् चौ.सरूप सिंह और अशोक कुमार ठाकुर , समाजसेवी रवि अग्रवाल ,अशोक गोयल और नरेश कौशिक, एडवोकेट आलोक कुमार पांडेय , योग प्रशिक्षक प्रेम भाटिया और मानसी गुलाटी और पत्रकार ललित सुमन आदि सभी मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे।
टीम आरजेएस की तरफ से  21जनवरी 2018 को कार्यक्रम में दिवंगत पत्रकारों​ को श्रद्धांजलि और परिवार को विशेष सम्मान तथा दस आरजेएस भारत-उदय सम्मान 2018 पुरस्कार राशि /उपहार के साथ प्रदान किया जाएगा ।
सकारात्मक व रचनात्मक विचारों​ को प्रोत्साहन देनेवाले उत्कृष्ट कार्य करनेवाले पत्रकार और समाज सेवी हैं,
अर्चना शाह अग्रवाल(आकाशवाणी),
गिरीश निशाना (दूरदर्शन),
चंद्रशेखर (दूरदर्शन),
संजय शर्मा (आज तक),
अनूप चौधरी (जनसत्ता),
शिव कुमार यादव (हरिभूमि),
अमित कुमार (राष्ट्रीय सहारा),
विष्णु चौहान (दबंग हरियाणा)
संजय शर्मा (समाचार क्यारी),
शशिधर शुक्ला (प्रत्यक्ष भारत)
नीरज सोनी (हिंदुस्तान समाचार),
मनीष सिन्हा. (आफ्टर ब्रेक),
अफज़ल खान (Ni 24×7 न्यूज),
कपिल  (फोकस स्टडी हिंदी न्यूज)
समाजसेवी
संजय उपाध्याय,अंदालिब सब्जवारी पी.सी.जोशी,नैना अग्रवाल,
के.के.मिश्रा ,प्रवीण डागर,
विनोद गोस्वामी,तृषा नियोगी,
तापस वैद्या और अमित कुमार .