इतिहास विभाग के तत्वाधान में “काकोरी ट्रेन एक्शन डे शताब्दी महोत्सव “हर्षोल्लास व जोश के साथ मनाया गया| शासनादेश के अनुसार इस शताब्दी महोत्सव के अंतर्गत 09 अगस्त 2024 से 09 अगस्त 2025 तक वर्ष भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा|
इसी क्रम में काकोरी डे से एक दिन पूर्व 08 अगस्त 2024 को महाविद्यालय में शहीदो की स्मृति में शहीद वाटिका निर्मित की गई व ” भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में काकोरी वीरो व क्रांतिकारियों की भूमिका” विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई | निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान खुशी, बीए तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान चंचल, बी. ए द्वितीय वर्ष व तृतीय स्थान सोनिया, बी. ए प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया |
दिनांक 09/08/2024 को सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीतों एवं नारों के साथ शहीदों की स्मृति में पदयात्रा निकाली गई| तत्पश्चात सभी ने क्रांतिकरियों के गीतों मेरा रंग दे बसंती चोला, सरफ़रोशी की तमन्ना आदि शौर्य गीतों का गान किया| कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए ” काकोरी ट्रेन एक्शन डे “के विषय में इतिहास विभाग की प्राध्यापक डॉक्टर श्वेता शर्मा ने सभी को विस्तृत जानकारी प्रदान की| तत्पश्चात” काकोरी ट्रेन एक्शन डे के शहीदों की भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में भूमिका ” विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी | छात्र-छात्राओं ने इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया व देशभक्ति से सरोबार होकर ओज पूर्ण भाषण दिए| इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंकुर यादव बी.एस.सी तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान रितेश कुमार बी. ए तृतीय वर्ष व तृतीय स्थान मुस्कान कश्यप बी. ए तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया| इसी क्रम “काकोरी ट्रेन एक्शन डे ” विषय पर लिखित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई|
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्रेया, बीकॉम द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान करन, बी. ए द्वितीय वर्ष व तृतीय स्थान अंकुर यादव, बीएससी तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया | छात्र-छात्राओं ने काकोरी वीरो व क्रांतिकारी आंदोलन के अमर शहीदों के प्रति अपनी भावनाओं को सुंदर पोस्टर्स के माध्यम से व्यक्त किया |इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नेहा,बीकॉम तृतीय वर्ष,द्वितीय स्थान दिव्या कश्यप, बी. ए द्वितीय वर्ष व तृतीय स्थान ऋचा बी. ए प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया |
सभी प्रतियोगिताओं के निर्णायक मण्डल ने निर्धारित मानकों के अनुसार छात्र-छात्राओं को विजित घोषित किया | महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ ज्योति यादव ने भी शहीदों को नमन करते हुए काकोरी ट्रेन एक्शन डे विषय में चर्चा की व कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए सभी का धन्यवाद दिया| अंत में सभी ने राष्ट्रगान गाया |इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं कर्मचारी व प्राध्यापक गण उपस्थित रहे व अपना सहयोग प्रदान किया |समस्त कार्यक्रम का संचालन इतिहास विभाग की प्राध्यापिका डॉक्टर श्वेता शर्मा ने किया |