PFI पर NIA-ईडी का बड़ा एक्शन, 10 राज्यों में छापेमारी में 100 से ज्यादा लोग गिरफ्तार

एनआईए, ईडी और राज्य पुलिस बलों की एक संयुक्त टीम ने 100 से ज्यादा पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के नेताओं को गिरफ्तार किया है… समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के अनुसार जानकारी दी कि संयुक्त टीम ने 10 राज्यों में छापेमारी की… वहीं एनआईए ने पहले से दर्ज एक मामले के सिलसिले में तेलंगाना के हैदराबाद स्थित चंद्रयानगुट्टा में पीएफआई के हेड ऑफिस को सील कर दिया… एनआईए, ईडी और पैरामिलिट्री ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर पीएफआई कार्यालय को सील किया… एनआईए और ईडी ने केरल के तिरुवनंतपुरम में भी पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी की है… मंजेरी में पीएफआई के चेयरमैन ओमा सालेम के ठिकानों पर भी रेड डाली गई है और उन्हें हिरासत में ले लिया गया है… ओमा सलेम के साथ पीएफआई के केरल राज्य प्रमुख मोहम्मद बशीर, राष्ट्रीय सचिव वीपी नजरूद्दीन और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य पी कोया को हिरासत में लिया गया है… पीएफआई के खिलाफ जांच एजेंसियों की ये अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है… सबसे ज्यादा केरल से 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है… जबकि महाराष्ट्र और कर्नाटक से 20, आंध्र प्रदेश से 5, असम से 9, दिल्ली से 3, यूपी से 8 और राजस्थान से 2 लोगों को गिरफ्तार किया है…