राजस्थान में मंत्रिमंडल के गठन की बैठक से वसुंधरा को रखा गया बाहर, जानें क्या है इसके सियासी मायने

राजस्थान में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के मंत्रिमंडल के गठन को लेकर सहमति बन गई है… दिल्ली में जेपी नड्डा के आवास पर पार्टी के शीर्ष नेताओं की बैठक में इस पर चर्चा की गई… नए मंत्रिमंडल के गठन में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अनदेखी सामने आई है… पार्टी ने मंत्रियों के चयन में युवा और नए चेहरों को आगे लाने का फैसला किया है… मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंत्री रह चुके वरिष्ठ नेताओं को होल्ड पर रखने का फैसला किया गया है… आपको बता दें कि पार्टी ने जिन वरिष्ठ नेताओं को होल्ड पर रखने का फैसला किया है… उनमें से ज्यादातर वसुंधरा राजे के गुट से जुड़े नेता हैं… राजस्थान के मंत्रिमंडल के गठन के लिए हुई बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को शामिल नहीं किया गया… मंत्रिमंडल के गठन को लेकर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उनसे कोई चर्चा भी नहीं की है… बताया जा रहा है कि पार्टी मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के मंत्रिमंडल के गठन में नए और युवा चेहरों को शामिल करना चाहती है… ऐसे में पार्टी के वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं को मंत्री पद से वंचित रखा जाएगा… मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कई बड़े नेताओं के नाम होल्ड पर रखे गए हैं…