बेगूसराय में उद्घाटन से पहले गिरा 14 करोड़ की लागत से बना पुल, ग्रामीणों ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

बिहार के बेगूसराय में लगभग 14 करोड़ की लागत से बने पुल के गिरने का मामला सामने आया है… जहां बूढ़ी गंडक नदी पर बना पुल उद्घाटन से पहले ही धाराशायी हो गया और नदी में समा गया… हालांकि, राहत रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई… लेकिन पुल के गिरने के साथ ही नीतीश कुमार सरकार के काम को लेकर सवाल उठने लगे हैं… भ्रष्टाचार के प्रति उनकी नीति पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं… इस पुल के गिरने से दो दिन पहले ही लोगों की इस पर आवाजाही को बंद कर दिया गया था… दरअसल, इस पुल में दरार दिख रही थी जिसके बाद लोगों के इसके इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई थी… बेगूसराय के डीएम ने बताया कि पुल को उपयोग के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था… साथ ही उन्होंने कहा कि पुल गिरने के कारणों की जांच की जा रही है… इस पुल की कहानी बेहद दिलचस्प है… ये एक हाईलेवल आरसीसी पुल था जिसके निर्माण की शुरुआत साल 2016 में हुई थी… इसे अगस्त 2017 तक बनकर तैयार हो जाना था… लेकिन इस पुल का उद्घाटन अभी तक भी नहीं हो पाया और उससे पहले ही ये टूट गया…