ऑक्सीजन लेवल 16 तक पहुंचने पर भी नहीं मानी हार, 130 दिन बाद कोरोना को ऐसे दी मात

यूपी के मेरठ जिले के रहने वाले विश्वास सैनी 130 दिन बाद कोरोना को हराकर अपने घर लौट चुके हैं… विश्वास का ऑक्सीजन लेवल 16 तक पहुंच गया था… वहीं छाती में संक्रमण सीटी स्कोर 25 में 25 मिला था… जिसके बाद उन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया… इतने दिनों से अस्पताल में भर्ती विश्वास ने घर पहुंचने के बाद कहा कि लंबे वक्त के बाद परिवार के साथ वापस लौटने पर वो काफी खुश हैं… विश्वास की कोरोना रिपोर्ट 28 अप्रैल को पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था… न्यूटेमा हॉस्पिटल के डॉक्टर अवनीत राणा ने विश्वास का इलाज किया… उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI को बताया, कि ‘विश्वास 28 अप्रैल को पॉजिटिव आए थे… शुरुआत में उन्हें घर पर ही रखा गया था, लेकिन बाद में तबीयत बिगड़ते देख उन्हें अस्पताल लाया गया… हमने उन्हें करीब एक महीने तक वेंटिलेटर पर रखा… क्योंकि उनका ऑक्सीजन लेवल 16 तक पहुंच गया था.’ डॉ. राणा ने कहा कि, हालांकि मरीज में जीने की गजब इच्छाशक्ति थी, इसलिए वो 130 दिनों की लड़ाई के बाद कोरोना से जंग जीत गए…