राजस्थान विधानसभा में गाय लेकर पहुंचे ये विधायक, फिर हुआ कुछ ऐसा हो गई उनकी फजीहत

राजस्थान विधानसभा के सातवें सत्र की बैठक 19 सितंबर को फिर से शुरू हुई… जहां विपक्षी भाजपा के विधायकों के हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही पहले पांच मिनट और बाद में आज यानी मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई… इससे पहले पुष्कर से बीजेपी विधायक सुरेश सिंह रावत लंपी बीमारी और गायों की मौत पर विरोध जताने के लिए अपने साथ एक गाय ले आए… यही नहीं, विधानसभा के बाहर विधायक जब बयान दे रहे थे तभी गाय रस्सी छुड़ाकर भाग गई… इसके बाद गाय को पकड़ने के लिए रावत के साथ आए लोगों ने पीछे दौड़कर गाय को पकड़ने की कोशिश की… बता दें कि राष्‍ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के तीन विधायकों ने गोवंश में फैल रहे चर्म रोग लंपी का मुद्दा उठाया… उन्‍होंने पोस्टर ले रखे थे… शोर-शराबे और हंगाने के बीच सदन की कार्यवाही को पहले पांच मिनट और फिर आज के लिए स्थगित कर दिया गया… इससे पहले भाजपा के सदस्यों ने विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. सीपी जोशी के कार्यालय में भी धरना दिया… उधर, मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, “मैंने तो लंपी चर्म रोग को लेकर 15 अगस्त को बैठक आयोजित कर विपक्ष के नेताओं को बुलाया, सब से बात की, धर्मगुरुओं से बात की…