देश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के नए मामलों का आंकड़ा बीते 70 दिनों में सबसे कम रिकॉर्ड किया गया… केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 4 हजार से अधिक मौतें हुई… मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 1,21,311 संक्रमित ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए… शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटों में 84,332 नए मामले आए जो 70 दिनों बाद सबसे कम हैं… आईसीएमआर के अनुसार, भारत में शुक्रवार को कोरोना वायरस के लिए 19,20,477 कोरोना सैंपल्स टेस्ट किए गए, जिसे मिलाकर देश में अबक कुल 37,62,32,162 कोरोना सैंपल्स टेस्ट किए जा चुके हैं… आज लगातार पांचवें दिन भारत में 1 लाख से कम कोरोना संक्रमण के मामले आए हैं जो पिछले 70 दिनों में सबसे कम है… बता दें कि अब तक देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2,93,59,155 हो गया है वहीं कुल ठीक हो डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 2,79,11,384 है… हालांकि मरने वाले संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,67,081 हो गई है… बता दें कि देश में अभी कुल सक्रिय संक्रमण के मामले 10,80,690 है… और अब तक कुल 24,96,00,304 लोग कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं… केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर यानी रिकवरी रेट 95.07 प्रतिशत हो गई है… और कोरोना के मामलों में 78 फीसदी कमी हुई है…