America में Pfizer Vaccine को आपात इस्तेमाल की मंजूरी, 24 घंटे से भी कम समय में दी जाएगी पहली डोज…

दुनिया में कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा जूझ रहे अमेरिका में इस घातक वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरू करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है… अमेरिकी स्वास्थ्य एजेंसी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने फाइजर वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है… इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रिपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ी घोषणा कि… उन्होंने कहा कि अमेरिका में 24 घंटे से भी कम समय में वैक्सीन की पहली डोज दी जाएगी… बता दें कि अमेरिका में कोरोना महामारी से दो लाख 95 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है… अमेरिकी कंपनी फाइजर और जर्मन कंपनी बायोएनटेक ने संयुक्त रूप से वैक्सीन बनाई है… कंपनी का दावा है कि उसकी वैक्सीन 95 फीसद कारगर है… इस वैक्सीन को ब्रिटेन, बहरीन, सऊदी अरब और कनाडा में मंजूरी मिल चुकी है… ब्रिटेन में मंगलवार से बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान शुरू किया जा चुका है… एफडीए ने कहा कि टीका 16 या उससे अधिक उम्र के लोगों को दिया जा सकता है…  2.9 मिलियन खुराक के पहले चरण में प्रमुखतौर पर स्वास्थ्यकर्मियों और बुजुर्ग लोगों को टीका लगाया जाएगा…