कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों का दायरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है और अब किसान एकता मोर्चा ने ऐलान किया है कि 6 फरवरी को देशभर में 3 घंटे के लिए चक्का जाम किया जाएगा… इस बीच दिल्ली बॉर्डर पर पुलिस का पहरा लगातार बढ़ता जा रहा है… किसान एकता मोर्चा ने सोमवार को बताया कि 41 किसान यूनियनों ने 6 फरवरी को देशभर में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक चक्का जाम करने का फैसला किया है… इससे पहले, किसान संगठनों ने कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध जताते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शहादत दिवस पर 30 जनवरी को दिनभर का उपवास रखा था. किसान संगठनों ने दिल्ली में 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड भी निकाली थी. हालांकि ट्रैक्टर रैली में काफी बवाल हुआ… असल में, पांच नवंबर 2020 को देशभर में चक्का जाम के बाद पंजाब और हरियाणा में किसान संगठनों ने दिल्ली चलो आंदोलन का आह्वान किया था. हरियाणा पुलिस ने किसानों को रोकने की कोशिश की और आंसू गैस के गोले भी दागे, लेकिन प्रदर्शनकारी किसान दिल्ली पहुंच गए और बॉर्डर पर जम गए. तब से दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का ये धरना-प्रदर्शन जारी है… वहीं दूसरी ओर दिल्ली बॉर्डर पर पुलिस की चौकसी बढ़ती ही जा रही है… दिल्ली पुलिस ने दिल्ली-उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाली गाजीपुर बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर पर भारी बैरिकेड्स लगा दिए हैं… कंटीले तारों से भी रास्ता रोकने की कोशिश की गई है… कई लेयर के बैरिकेड्स और सीमेंटेड वाल्स लगाए गए हैं… तो गाजीपुर बॉर्डर पर सड़कों पर बड़ी-बड़ी कीलें लगाई गई हैं… सुरक्षा के लिहाज से पीएसी और आरएएफ सहित सैकड़ों सुरक्षा कर्मियों को सतर्क रखा गया है…