मुंबई के पवई में BMC ने ढ़हाए अवैध झोपड़े

मुंबई के पवई इलाके में करीब 12 अवैध झोपड़े कोर्ट के आर्डर पर गुरुवार को बीएमसी द्वारा ढहाए गए… हालांकि,बीएमसी ने यहां पुलिस बंदोबस्त की मांग की थी… जिस पर भारी संख्या में स्थानीय पुलिस बल तैनात थीं लेकिन जब बीएमसी बुलडोजर लेकर यहां पहुंची तो स्थानीय लोगों ने उसका विरोध भी किया… लोगों ने मांग की कि, हमने कोर्ट में स्टे आर्डर के लिए डाला है जिसकी आज ही तारीख है… और हमें सिर्फ एक दिन की मोहलत मिल जाये बस हम और कुछ नहीं चाहते हैं… पर बीएमसी ने उन लोगों को एक दिन की मोहलत नहीं दी और सारे झोपड़े तोड़कर गयी… जब बुलडोजर ने कार्यवाई शुरू की तब इसका खूब विरोध भी हुआ लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे किसी की नहीं चल पाई… इस पूरी घटना को हमारी टीम ने कवर किया…