हेमा पंत
दिन प्रीतिदिन कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं . ऐसे में हम सबको अपनी सुरक्षा के प्रति और सजग होना चाहिए. लॉक डाउन के तीसरे चरण में राज्य सरकारों द्वारा जनता को कई रियायतें दी गयी हैं. बात करें दिल्ली कि तो दिल्ली में अब कई प्राइवेट ऑफिस को खोलने का निर्देश जारी कर दिया गया है.
यही नहीं सरकार द्वारा शराब की दुकानें खोलने का भी आदेश दे दिया गया है. अब दिल्ली में शराब 70 फीसदी महंगी मिलेगी. बता दें की दिल्ली सरकार की आदेश के अनुसार शराब पर स्पेशल कोरोना फीस के नाम पर टैक्स लगाया गया है. यह आदेश मंगलवार की सुबह से ही लागू हो गया है.
बता दें की पहले दिन सोमवार को दिल्ली में शराब की करीब 700 दुकानें खुली थी और इसी दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते दिखाई दिए . इस स्तिथि को देखते हुए सीएम अरविन्द केजरीवाल ने एक बयान जारी किया कि यह बेहद दुर्भग्य पूर्ण है कि आज कुछ दुकानों में अफरातफरी देखने को मिली.
अगर हमें सोशल डिस्टेंसिंग या किसी भी प्रकार के नियमो के उल्लंघन कि जानकारी मिलती है तो हमें उसे इलाके को सील करना पड़ेगा. यह दूकान मालिकों की जिम्मेदारी लेनी होगी कि अगर किसी दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया तो तुरंत ही वह दुकान बंद कर दी जाएगी. में लोगों से अपील करता हूँ की आप सभी बिना मास्क के बहार न निकलें और सोशल डिस्टेंसिंग का जरूर पालन करें.
शराब की दुकानें सुबह 9 बजे लेकर 6:30 बजे तक ही खुली रहेंगी. बता दें की शराब पर 70 प्रतिशत टैक्स लगाने के बावजूद भी शराब खरीदने वालों की संख्या में कोई कमी नहीं आयी है. शराब की दुकानों के बहार आज भी लम्बी -लम्बी लाइन देखने को मिल रही है.