न्यूज़पेपर एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने पत्रकारों को कोरोना वॉरियर्स का दर्जा देने की मांग की

-उत्कर्ष उपाध्याय

वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने में भारत की गति तारीफ योग्य है । सरकार द्वारा इस जंग को लड़े रहे विभिन्न विभागों के कर्मियों को कोरोना वॉरियर्स के नाम से सुशोभित भी किया गया है ।

क्योंकि चिकित्सक , पुलिसकर्मी व अन्य सभी जरूरी विभाग जो इस लॉकडाउन के सुचारु रुप से पालन करने व इस महामारी से लड़ने में अपना अमूल्य समय तब दे रहे हैं जब यह महामारी किसी को भी अपने प्रकोप से हानि पहुंचा सकती है फिर भी यह सभी बिना भय व निर्भीकता से अपना कार्य कर रहे हैं ।

एक तबका वह है जो चिकित्सकों व पुलिसकर्मियों की तरह ही 24 घंटे अपने प्राणों को दांव पर लगाकर जनमानस को इस काल की वास्तविकता से परिचित कराने के लिए सुबह-शाम अपनी पत्रकारिता से सबको स्थिति बता रहा है । पत्रकारों पर चिकित्सकों और पुलिसकर्मियों की भांति इस कोरोना और लॉकडाउन के समय में कई हमले भी हुए , यही वजह रही कि न्यूजपेपर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव विपिन गौड़ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अनुरोध पत्र लिखा जिसमें पत्रकारों को भी कोरोना वॉरियर्स का दर्जा दिए जाने की मांग की और ऐसी आशा प्रकट की ताकि इससे पत्रकारों का मनोबल बढ़े ।