दादरी – वैश्यविक महामारी कोरोना के दंश से आज सम्पुर्ण विश्व कोहराम मचा ररवा है, ऐसे विपत्ति के इस घड़ी में में हर कोई मदद के लिए आगे हाथ बड़ा रहे हैं. इसी श्रेणी में डॉबर इणिया लिमिटेड के सी० एस० आर० विभाग के अर्न्तगत संचालित संदेश संस्था द् ने भी सहयोग के लिए एक बेहद ही अच्छा कदम बढ़ाया है.
जिसके अंर्तगत कटाई सिलाई केन्द्र ग्राम प्यावली, विकास खण्ड दादरी, जिला गौतमबुद्धनगर की अनुदेशिका श्रीमती मीनू देवी द्वारा कोरोना वायरस से बचाव हेतु मास्क सिलाई की जा रही है,
अब तक 400 मास्क सिलाई कर नि:शुल्क वितरित कर चुकी है । साथ ही साथ मास्क सिलाई का कार्य निरंतर चल रहा है। जो एक सराहनीय व प्रसंशनीय कार्य है।.