एमिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के छात्रों ने अपने हुनर से प्रभावित किया

“14th ऑटो टेक्नोलॉजी एक्सपो 2018 – कम्पोनेन्ट” में एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के इंजीनियरिंग छात्रो ने कुछ ऐसा कर दिखाया, जिसने ऑटो सेक्टर से जुड़े दिग्गजों को खासा प्रभावित किया।  शनिवार को प्रगति मैदान में औटो सेक्टर से जुड़ी नई तकनीकीयों की पहचान के लिए “ वीविंग सिनरजीस – स्पॉट द इनोवशन ” नामक प्रतियोगिता  का आयोजन किया गया। इस कॉम्पटीशन में देशभर के 13 टेक्नॉलोजी कॉलिजों से 65 इंजीनियरिंग छात्रो ने हिस्सा लिया। इन छात्रों को दुनियाभर में ऑटो सेक्टर में इज़ाद की गई लेटेस्ट 100 तकनीकियों में से, ऐसी नई तकनीकियों की पहचान करनी थी जिनका अविष्कार तो हो चुका है लेकिन ये तकनीक अभी लागू नहीं हो पाई हैं। दिलचस्प है कि एमिटी इंस्टिट्यूट के मात्र फर्स्ट सेमेस्टर के छात्र ध्रुव डागर की अगुवाई वाली 5 छात्रों की टीम ने लगभग 25 ऐसी नई तकनीकियां ढ़ूंढ़ निकाली जिनको दुनिभर में इज़ाद तो किया जो चुका है, लेकिन इन्हें लागू करना अभी बाकी है। धुव डागर और उसकी टीम की इस प्रतिभा से जजों का पैनल बेहद प्रभावित हुआ, इन छात्रों की जमकर तारीफ की गई और इनकी पहचान इस सेक्टर में भविष्य के नए चमकते सितारों की तरह की गई। छात्रों की इस उपलब्धि के लिए इन्हें सर्टिफिकेट ऑफ रिकॉग्निशन प्रदान किया गया।