लाठी डंडों से हमला पुलिस को भी नहीं बख्शा ,अब गिड़गिड़ा रहे आरोपी

 

शनिवार देर रात राजेंद्र नगर सेक्टर 2 के 5/28 निवासी दिल्ली पुलिस कर्मी ने अपने परिवार के 7-8 लोगों के साथ शराब के नशे में अपने ही ब्लाक के चौकीदार सहित इलाके के मौजीज लोगों पर लाठी डंडे से हमला कर दिया, राजेश राणा नामक व्यक्ति दिल्ली पुलिस कर्मी है उसके परिवार के युवक गाड़ी में हूटर बजाकर सड़क पर बार बार चक्कर लगा रहे थे और गाड़ी में बैठकर ही शराब पी रहे थे चौकीदार ने जब उन्हें रोक कर कारण पूछा तो वो भड़क गए और उसे मारना पीटना शुरू कर दिया तभी इलाके के मौजीज लोग शोर सुनकर बाहर आ गए और चौकीदार को बचाने का प्रयास किया तो उन्होंने उनपर भी हमला कर दिया इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी मौके पर पहुंची पुलिस ने भी उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वो पुलिस से भी उलझ गए और पुलिस कर्मियों को गाली गलौज करते हुए धक्का मुक्की करने लगे पुलिस ने करन गेट चौकी इंचार्ज को मौके पर बुलाया लेकिन शराब का नशा गुंडागर्दी के रूप में ऐसा फूटा कि उन्होंने पुलिस के सामने ही स्थानीय रेजिडेंट्स पर भी लाठी डंडे से हमला बोल दिया,

जिसमें पवन शर्मा और रविन्द्र शर्मा को चोटें आई हैं ,करीब आधा घंटे के आतंक के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ एकजुट हो गई और पुलिस की मदद से उन युवकों को किसी तरह काबू किया जिसके बाद इलाके के रेजिडेंट्स और पुलिस ने उत्पति युवकों को दौड़ा–दौड़ा कर पीटा और शालीमार गार्डन थाने ले आए जहां सभी उत्पतियों जिनके नाम युगल कुमार पुत्र मुन्ना लाल कनौजिया पता के 903 ग्रीन सिटी राज नगर एक्सटेंशन, राजेश कुमार पुत्र स्वर्गीय जेएस राणा पता 5/28 सेक्टर 2 राजेंद्र नगर, प्रत्यक्ष राणा पुत्र राजेश राणा पता 5/28 सेक्टर 2 राजेंद्र नगर नमन बंसल पुत्र अतुल बंसल निवासी ए 103 एंजल मर्करी थाना इंदिरापुरम तथा आदित्य बंसल पुत्र अतुल बंसल निवासी 103 एंजल मर्करी थाना इंदिरापुरम गाजियाबाद है। इनको बीएनएस की धारा 170, 126, 135 के अंतर्गत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनके अलावा प्रतीक और अन्य गुंडों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

पुलिसकर्मी का परिवार हर दिन शराब पीकर मचाता है उत्पात
इलाके के रेजिडेंट्स के अनुसार आरोपी पुलिसकर्मी राजेश राणा और उसके परिवार के युवक इलाके में भौकाल दिखाने के लिए आए दिन शराब पीकर उत्पात मचाते हैं जिससे पूरे इलाके का माहौल खराब है कई बार लोकल पुलिस को भी अवगत कराया गया लेकिन कार्यवाही नहीं हुई

दबंगई पड़ी महंगी अब गिड़गिड़ा रहे
पुलिसकर्मी और उसका परिवार जिसने रात भर उत्पात मचाया वो सुबह होते होते थाने में गिड़गिड़ाने लगे खुद के पुलिसकर्मी होने की अकड़ अब रहम की भीख में बदल चुकी थी लेकिन वो भूल गए थे ये उत्तरप्रदेश है जहां योगी राज है जहां न दबंगई काम आई न सिफारिश उल्टा हवालात की हवा तो खाई जेल का रास्ता भी देखना पड़ गया

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने घटना स्थल का जायजा लिया और रेजिडेंट्स से मिलीं
रविवार पूरे प्रकरण की जानकारी समाजसेवी और वरिष्ठ नेता केके शर्मा ने अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कल्पना सक्सेना को दी जिसके बाद खुद गाजियाबाद पुलिस की अतिरिक्त आयुक्त कल्पना सक्सेना केके शर्मा से मिलने उनके आवास पहुंचीं और घटना स्थल का जायजा लिया तथा घायल/चोटिल रेजिडेंट्स को सख्त कार्यवाही का भरोसा दिया , पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि जिले में किसी की गुंडागर्दी चलने नहीं दी जाएगी और थानाध्यक्ष को भी सख्त हिदायत देते हुए प्रकरण में सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए

पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल
इलाके के लोगों का कहना है कि जिस तरह दबंगों द्वारा हमला किया गया उसके हिसाब से पुलिस ने आरोपियों पर हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है, स्थानीय पुलिस मामले में कार्यवाही के बजाय खानापूर्ति करने में लगी थी अगर वरिष्ठ अधिकारियों और पत्रकारों का दवाब न होता तो शायद मुकदमा भी दर्ज नहीं किया जाता और पहले भी कई बार ऐसा ही देखने को मिला है यही कारण है कि इलाके में दबंगों और मनचलों का आतंक बढ़ता जा रहा है बताते चलें कि इस मामले में करनगेट चौकी इंचार्ज महिपाल सिंह की भूमिका भी सवालों के घेरे में रही हालांकि स्थानीय रेजिडेंट्स ने गाजियाबाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की जमकर तारीफ की।