छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए मतदान जारी, नक्सलियों ने दो IED ब्लास्ट कर दिखाई बौखलाहट

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के तहत दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है… इस बीच एक बार फिर से नक्सली माहौल बिगाड़ने के लिए सक्रिय हो गए हैं… नक्सलियों ने मतदान का बहिष्कार करते हुए धमतरी जिले के सिहावा विधानसभा क्षेत्र में दो आईईडी ब्लास्ट किए हैं… हालांकि, सुरक्षाबलों की मुस्तैदी के चलते इनका मंसूबा कामयाब नहीं हो सका… विधानसभा चुनाव के चलते केंद्र सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था को एकदम टाइट कर रखा है… मिली जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने जो आईईडी ब्लास्ट किया था, वो लो इंटेंसिटी का था.. अच्छी बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने का कोई मामला सामने नहीं आया है… वहीं सुरक्षा बलों ने सिहावा विधानसभा क्षेत्र में माहौल बिगाड़ने की कोशिशें कर रहे नक्सलियों के कब्जे से 5 किलो विस्फोटक भी बरामद किया है… बताया जाता है कि नक्सलियों ने पहले भी इलाके में लोगों को धमकाया था, कि वो मतदान का बहिष्कार करें… हालांकि, चुनाव आयोग की व्यवस्था के चलते वामपंथी नक्सलियों की एक न चली… गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों पर सुबह से वोटिंग चल रही है… मतदान की शुरुआत प्रदेश के नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्र बिंद्रा नवागढ़ के 9 संवेदनशील पोलिंग बूथों पर शुरू हुई… बाकी कि 69 सीटों पर सुबह 8 बजे से 5 बजे तक मतदान हुए…