Kabul एयरपोर्ट हमले के बाद USA ने की जवाबी कार्रवाई, ड्रोन स्ट्राइक में मार गिराया साजिशकर्ता!

अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना ने बड़ी कार्रवाई की है… काबुल ब्लास्ट के जवाब में अमेरिकी सेना ने IS आतंकियों के खिलाफ एयरस्ट्राइक की है… बताया जा रहा है कि मानवरहित विमान से नांगरहार में ISIS-K के ठिकाने पर अमेरिकी सेना ने हवाई हमले किए हैं… दावा है कि अमेरिकी सेना ने काबुल ब्लास्ट के साजिशकर्ता को भी ढेर कर दिया है… एयर स्ट्राइक के बाद अमेरिका ने काबुल एयरपोर्ट से लोगों को हटने के लिए कहा है… अमेरिका को आशंका है कि काबुल एयरपोर्ट पर फिर से आतंकी हमला हो सकता है… पेंटागन की ओर से दावा किया गया है कि तय टारगेट को ध्वस्त कर दिया गया है… बता दें कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गुरुवार को एयरपोर्ट के बाहर हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में 169 अफगान और 13 अमेरिकी सैनिकों की मौत हो गई थी… आतंकवादी संगठन ISIS-K ने इस आत्मगघाती हमले की जिम्मेिदारी ली थी… हालांकि 48 घंटे के अंदर अमेरिका ने बदला ले लिया है… वहीं, तालिबान ने अमेरिका की इस कार्रवाई से किनारा कर लिया है… US Central Command के प्रवक्ता कैप्टन बिल अर्बन ने कहा कि अमेरिका ने अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ योजना के तहत ड्रोन हमला किया है…. ISIS-K के खिलाफ 48 घंटे के अंदर कार्रवाई की गई है… इसमें किसी नागरिक के हताहत होने की जानकारी नहीं है… शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ने स्पष्ट कह दिया था कि काबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमला करने वालों नहीं छोड़ेंगे…