प्राइवेट अस्पताल अब सीधे नहीं खरीद पाएंगे कोरोना वैक्सीन, CoWin के जरिए करना होगा ऑर्डर

देश में लगातार बढ़ती कोरोना वैक्सीन की मांग और वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है… केंद्र ने निजी अस्पतालों के सीधे कंपनियों से वैक्सीन खरीदने पर रोक लगा दी है… केंद्र की तरफ से कहा गया है कि अब टीके की खरीद के लिए एक लिमिट तय की जाएगी… सरकार 1 जुलाई से नई व्यवस्था लाने जा रही है, इसके लिए केंद्र की तरफ से नई एसओपी जारी की गई है… केंद्र की तरफ से कहा गया है कि अब वैक्सीन का ऑर्डर वैक्सीनेशन के एप कोविन के जरिए ही देना होगा… केंद्र ने नए नियमों में वैक्सीनेशन आवंटन का एक नया फार्मूला लागू किया है… इस फॉर्मूले के मुताबिक एक हफ्ते में किसी अस्पताल ने जितना वैक्सीनेशन किया है, उससे उसका डेली का औसत निकालकर उसे वैक्सीन दी जाएगी… प्राइवेट अस्पताल में लगाई जा रही वैक्सीन के औसत नंबर की दोगुनी मात्रा में ही वैक्सीन अब खरीद पाएंगे…