महाराष्ट्र में सियासी हलचल, केंद्र में मंत्री बन सकते हैं प्रफुल पटेल और देवेंद्र फडणवीस

कैबिनेट में फेरबदल की चर्चा के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे… इससे पहले सत्तारूढ़ भाजपा के शीर्ष नेताओं की कई बैठकें हो चुकी हैं… महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी में बगावत कर अजित पवार खेमे के साथ आए प्रफुल पटेल को केंद्र में मंत्री बनाए जाने की अटकलें हैं… मंत्रिपरिषद की बैठक प्रगति मैदान में नवनिर्मित कन्वेंशन सेंटर में होने की उम्मीद है, जो सितंबर में जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा… महाराष्ट्र की राजनीति में रविवार को आए सियासी भूचाल और गृह मंत्री अमित शाह के साथ भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत पार्टी के शीर्ष नेताओं की लगातार बैठकों से इन अटकलों को बल मिला है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में शीघ्र फेरबदल हो सकता है… पीएम मोदी ने 28 जून को शाह और नड्डा के साथ बैठक की थी… संगठन और राजनीतिक परिस्थितियों का जायजा लेने के लिए शाह और नड्डा इससे पहले अन्य नेताओं के साथ बैठकें कर चुके हैं… उधर, शरद पवार को छोड़कर उनके भतीजे अजित पवार से हाथ मिलाने वाले एनसीपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल पटेल को मंत्री पद के संभावित दावेदार के रूप में देखा जा रहा है… इसके अलावा महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भी केंद्र में मंत्री बनाए जाने की संभावना है…