कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में आयोजित कार्यक्रम में समिधा वेलफेयर को किया सम्मानित

दिल्ली। कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में आयोजित समारोह में सुनील सोनी- सेलिब्रिटी शेफ और सीमा सेतुमाधवन द्वारा लिखित “बैक टू वैदिक रूट्स” की सफल पुस्तक लॉन्चिंग के अवसर पर समिधा वेलफेयर को सम्मानित किया गया। वेलफेयर के पदाधिकारियों ने इस सम्मान के लिए आयोजकों का आभार व्यक्त किया है।

समिधा वेलफेयर ने लेखकों को उनकी इस नई शुरुआत के लिए बधाई दी। ऑपरेशंस हेड करिश्मा सेठी और श्याम जाजू मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम में अतिथियों का उत्साह के साथ स्वागत किया गया। ऑपरेशंस हेड करिश्मा सेठी ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के बीच जरूरी मुद्दों को रखा। कार्यक्रम ने विभिन्न क्षेत्रों के लोगों का ध्यान आकर्षित किया। भारी संख्या में लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। करिश्मा सेठी ने बताया कि हम हमारे उद्देश्य को बढ़ावा देने और अपनी पुस्तक में समिधा कल्याण के लिए एक विशेष स्थान समर्पित करने के लिए लेखकों के बहुत आभारी हैं। समिधा वेलफेयर लेखकों को उनकी दयालुता और उदारता के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करता है।