दोस्त सारस से मिलने कानपुर चिड़ियाघर पहुंच गया आरिफ, फिर जो हुआ उसे जानकर यकीन नहीं होगा

आरिफ और सारस की दोस्ती की कहानी आप जानते ही होंगे… एक शख्स और पक्षी की अनोखी दोस्ती देखकर हर कोई आर्श्चय चकित रह गया था… मगर फिर वन विभाग ने सारस को आरिफ से अलग कर दिया था और सारस को कानपुर चिड़ियाघर में भेज दिया गया था… इसी बीच अब एक बार फिर आरिफ और सारस की दोस्ती चर्चाओं में है… दरअसल आरिफ अपने दोस्त सारस से मिलने कानपुर के चिड़ियाघर पहुंच गया… मिली जानकारी के मुताबिक, आरिफ ने इसकी जानकारी ना जू प्रशासन को दी और ना ही जू प्रशासन से कोई अपील की… आरिफ चुप-चाप टिकट लेकर भीड़ के बीच बाकी लोगों की तरह कानपुर के चिड़ियाघर पहुंच गया… जब आरिफ चिड़िया घर पहुंचा तो उसने चेहरे पर मास्क लगा रखा था… इसलिए सारस अपने दोस्त आरिफ को पहचान नहीं पाया… मगर जैसे ही आरिफ ने अपना मास्क उतारा तो सारस आरिफ को पहचान गया और खुशी से उछलने लगा… बता दें कि ये पूरी कहानी आरिफ ने अपने कैमरे में कैद की है और अपने सोशल मीडिया पर इसे शेयर किया है…