भारत से तीन जंग लड़कर सीखा सबक, कंगाल पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री मोदी से की ये अपील

हिंदुस्तान से लगभग हर जगह शिकस्त खाने वाले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के रिश्तों को लेकर बड़ा बयान दिया है… उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने भारत के साथ तीन जंगे लड़ी हैं… जिसके नतीजे ज्यादा बेरोजगारी और गरीबी रहे हैं… यह प्रधानमंत्री मोदी के लिए हमारे साथ बैठने और सभी बकाया मुद्दों को हल करने के लिए गंभीर चर्चा करने का संदेश है… ताकि वे हथियारों की दौड़ के बजाय गरीबी और बेरोजगारी, बेहतरीन शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं पर अपने संसाधनों को खर्च कर सकें… शहबाज़ शरीफ ने आगे कहा कि बुनियादी समस्याओओं के समाधान के मामले में वे भारत के साथ शांति और सदभाव से रहना चाहते हैं… “हम बातचीत के लिए पूरी तरह से तैयार हैं… दरअसल, यूएई के दौरे के दौरान अल अरबिया टीवी चैनल के साथ बातचीत करते हुए शहबाज शरीफ ने कहा कि मैंने बिन जायद से भी इस बारे में गुजारिश की है कि वह इस संबंध में अहम किरदार अदा कर सकते हैं… हम ईमानदारी से भारत के साथ बात करना चाहते हैं… इस दौरान उन्होंने सऊदी से अपने रिश्तों को लेकर कहा कि सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच भाईचारे का रिश्ता सालों पुराना है… सऊदी प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान के गतिशील नेतृत्व ने देश को और ज्यादा खुशहाल बनाया है…