मनाली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर पहाड़ से अचानक गिरी चट्टान, चपेट में आई JCB; ऐसे बचा ऑपरेटर

हिमाचल प्रदेश में मंडी-कुल्लू नेशनल हाईवे पर सात मील के पास अचानक पहाड़ी से विशालकाय चट्टानें गिर गईं… इस दुर्घटना में जेसीबी मशीन क्षतिग्रस्त हो गई… जबकि चालक बाल-बाल बच गया… वहीं, कुछ मजदूरों को चोटें आई हैं… इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है… घटना के बाद सड़क मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है… इसके साथ ही पुलिस ने सभी वाहन चालकों को आदेश किए हैं कि घटनास्थल के आसपास न जाएं… जानकारी के अनुसार, घटना सोमवार शाम 5 बजे के करीब हुई… गनीमत रही कि घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है… बता दें कि बीते 8 जुलाई को हुई भयंकर बारिश से चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे 6 मील के पास पूरी पहाड़ी नेशनल हाईवे पर आ गिरी थी…. जिस कारण करीब एक हफ्ते तक इस नेशनल हाईवे पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रही… वहीं सोमवार को भी 2:30 बजे से 4:30 बजे तक पुलिस प्रशासन ने नेशनल हाईवे पर दो तरफा ट्रैफिक की बहाली के लिए बंद रखा था… उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भारी बारिश के कारण चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे जगह-जगह से लैंडस्लाइड होने के कारण बंद हो गया था… सबसे बड़ा लैंड स्लाइड 6 मील के पास बंद हुआ था, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद वन वे ट्रैफिक के लिए बहाल कर दिया गया है…