शराबबंदी वाले बिहार के सारण में जहरीली शराब पीने से 19 लोगों की मौत

शराबबंदी वाले बिहार में एक बार फिर से जहरीली शराब का कहर देखने को मिला है… सारण जिले में जहरीली शराब पीने से 19 लोगों की मौत हो गई… जबकि आधा दर्जन से अधिक लोगों का उपचार सदर अस्पताल और पीएमसीएच में चल रहा है… मृतकों के कई परिजन बीमारी से मौत होने की भी बात बता रहे हैं… तो वहीं पुलिस प्रशासन इस घटना पर कुछ भी बताने से इंकार कर रहा है… इस घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने मसरख हनुमान चौक स्टेट हाईवे-90 पर शव को रखकर जाम कर दिया और स्थानीय ग्रामीण जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की… आक्रोशित लोगों को समझाने के लिए पुलिस के वरीय पदाधिकारी कई थाने के पुलिस के साथ वहां पहुंचे… घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोइला से आए जहरीली शराब पीने से अमनौर,मढौरा और मशरख प्रखंड के 19 लोगों की मौत हुई… जबकि छह अन्य गंभीर रूप से बीमार हैं… सभी बीमारों को मसरख स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है… वहां से एक व्यक्ति को छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है… सदर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है… जबकि अन्य बीमार लोगों का इलाज मशरख स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है…