दिल्ली में खुले 9वीं और 11वीं के स्कूल, कोरोना गाइडलाइन का पालन कर स्कूल पहुंचे स्टूडेंट्स

राजधानी दिल्ली में आज से 9वीं और 11वीं क्लास के लिए के स्कूल खुल गए हैं… हालांकि स्कूल और बच्चों के परिजनों को कोरोना प्रोटोकाल का ध्यान रखना होगा…. इससे पहले 18 जनवरी से 10वीं और 12वीं के लिए स्कूल खुलने के बाद अब स्कूलों में स्टूडेंट्स की संख्या 40% से 80% के बीच हो गई है… स्कूलों का यह भी कहना है कि क्लास 9 और 11 के लिए स्कूल खुलने के बाद स्टूडेंट्स की संख्या और बढ़ेगी, तो मार्च से ट्रांसपोर्ट सर्विस शुरू करने पर विचार किया जाएगा… बता दें कि शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने 9वीं और 11वीं के स्कूल खोलने का एलान किया था…. स्कूील में प्रवेश के लिए अभिभावकों की अनुमति भी ज़रूरी होगी… नवीं और ग्यारहवीं कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने के साथ ही दिल्ली में डिग्री, पॉलीटेक्निक और आईटीआई संस्थाओं को भी खोलने की घोषणा की गई है… अधिकारियों को कोरोना से सभी स्टूडेंट्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया गया है…