अंकिता के घर पहुंचे BJP MP निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी समेत 9 पर केस, एयरपोर्ट पर हुआ था विवाद

झारखंड पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे, उनके दो बेटों, सांसद मनोज तिवारी और देवघर हवाई अड्डे के निदेशक समेत नौ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है… इनके उपर देवघर से टेक-ऑफ के लिए एयर ट्रैफिक कंट्रोल के बिल्डिंग में जबरन घुसकर मंजूरी लेने का आरोप लगा है… सुरक्षा प्रभारी सुमन आनंद की शिकायत पर एक सितंबर को कुंडा पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें कहा गया कि इन लोगों ने एटीसी ऑफिस में घुसकर सभी ‘सुरक्षा मानकों’ का उल्लंघन किया और अधिकारियों पर उड़ान भरने की मंजूरी के लिए दबाव डाला… कुंडा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि शिकायत के बाद दोनों सांसदों निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी और हवाई अड्डे के निदेशक सहित नौ लोगों पर आईपीसी की धारा 336 के तहत दूसरों की जान या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने, धारा 447 आपराधिक अतिचार के लिए सजा और धारा 448 के तहत मामला दर्ज किया गया… इसके बाद अब सांसद डॉ. निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी विवाद में घिर गए हैं…