चरणजीत चन्नी ने CM और ओपी सोनी, सुखजिंदर रंधावा ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ

कांग्रेस के कद्दावर दलित नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है… राज्यनपाल ने उनको शपथ दिलाई… सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी उनके साथ डिप्टी सीएम पद की शपथ ली… समारोह में शपथ के लिए मंच पर पहुंचे… ओपी सोनी ने भी उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया… करीब 10 मिनट चले शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी नहीं पहुंच सके… इससे पहले राहुल गांधी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन वह शपथ ग्रहण करने के बाद पहुंचे… चन्नी पंजाब के पहले दलित मुख्यीमंत्री हैं… और इसके साथ ही वह पंजाब के 17वें मुख्यगमंत्री भी बने… उधर चरणजीत चन्नी ने कहा है कि वह शपथ लेने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह से मिलने जाएंगे… समारोह में पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, सुखजिंदर सिंह रंधावा और तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा सहित कैप्टमन अमरिंदर सिंह कैबिनेट के अधिकतर मंत्री और कांग्रेस के कई विधायक भी पहुंचे… उधर बताया जाता है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सुबह चंडीगढ़ आई थीं, लेकिन उन्होंने पंजाब के किसी नेता से बात नहीं की और शिमला चली गईं… आपको बता दें कि इससे पहले रंधावा, सिद्धू और जाख़ड़ मुख्यमंत्री पद के बड़े दावेदार थे, लेकिन कांग्रेस आलाकमान ने चन्नी को मुख्यंमंत्री बनाने का फैसला किया…