BSF गुजरात फ्रंटियर ने 76वॉ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया

गुजरात: भारत का 76वॉ स्वतंत्रता दिवस बी एस एफ कैम्पस, गाँधीनगर तथा इसके अंतर्गत आने वाले सभी मुख्यालयों एवं सीमा चौकियों पर मनाया गया। इस अवसर पर श्री जी एस मलिक, भा.पु.से, महानिरीक्षक, बी एस एफ, गुजरात फ्रंटियर ने वरिष्ठ अधिकारीगणों, अधीनस्थ अधिकारीगणों, जवानों एवं मीडियाकर्मियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया तथा सभी सीमा प्रहरियों और उनके परिवारजनों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। महोदय ने राष्ट्र निर्माण में प्रत्येक व्यक्ति की भूमिका के महत्व को बताया।

श्रीमती सविता मलिक अध्यक्षा बावा, बी एस एफ, गुजरात फ्रंटियर ने अंकुर प्ले स्कूल, बीएसएफ कैम्पस गाँधीनगर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और स्कूली बच्चों को बधाई दी तथा उनमे मिठाई वितरित की। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा देश भक्ति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

गुजरात फ्रंटियर के अंतर्गत आने वाले सभी प्रतिष्ठानों में 76वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया। सीमा पर सीमा प्रहरियों ने अपना दैनिक कर्तव्य निभाते हुए राष्ट्रीय पर्व बडे ही उत्साह के साथ मनाया।