Army Base Camp पर आतंकियों ने किया आत्मघाती हमला, 2 आतंकी ढेर, 3 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी अपने नापाक इरादों से बाज नहीं आ रहे हैं… इस बीच गुरुवार को राजौरी से 25 किलोमीटर दूर दो आतंकियों ने सेना की एक कंपनी ऑपरेटिंग बेस पर आत्मघाती हमला किया… दोनों आतंकवादी मारे गए हैं, जबकि इस हमले में तीन जवान शहीद हो गए हैं… इलाके में ऑपरेशन जारी है… यह जानकारी भारतीय सेना के एक अधिकारी ने दी है… उन्होंने बताया कि हमले में दो अन्य जवान घायल भी हो गए, जिनका इलाज चल रहा है… अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने कहा, कुछ लोगों ने पारगल में सेना के एक शिविर की बाड़ पार करने की कोशिश की… जवानों ने उन्हें रोकने की कोशिश की और इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई… सेना के एक अधिकारी ने कहा, राजौरी के पारगल में अंधेरे में दो आतंकवादी चौकी में घुसने की कोशिश कर रहे थे… सतर्क सैनिकों ने उनको रोकने की कोशिश की… उन्होंने बताया कि आतंकवादी मारे गए हैं… दारहल थाने से करीब छह किलोमीटर दूर स्थित सेना के इस शिविर में अतिरिक्त बल भेजा गया है… आतंकवादी फिदायीन हमले की फिराक में थे और वे आर्मी कैंप के अंदर जाने का कोशिश में लगे हुए थे, जिसे सेना के जवानों ने नाकाम कर दिया है और उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है…