सुरेंद्रबक्शी आरोग्य सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में एक निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कैंप मैक्स सुपर हॉस्पिटल साकेत के सौजन्य से कृष्ण नगर क्षेत्र के रामनगर (गुरु बाजार) के पास लगाया गया।

सुरेंद्रबक्शी आरोग्य सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में एक निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कैंप मैक्स सुपर हॉस्पिटल साकेत के सौजन्य से कृष्ण नगर क्षेत्र के रामनगर (गुरु बाजार) के पास लगाया गया। मेडिकल कैंप में सैंकड़ों लोगों ने जांच करवाई तथा वरिष्ठ डॉक्टरों से राय लेकर स्वस्थ लाभ लिया। इस मेडिकल कैंप में मैक्स साकेत न्यूरोलॉजी विभाग के एसोसिएट डायरेक्टर डॉक्टर मुकेश कुमार रहे साथ ही मधुमेह के लिए डॉक्टर मोनाशीश साहू एवम हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बृजेश कुमार मिश्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुआ। इस मेडिकल कैंप में वरिष्ठ डॉक्टर से राय के अलावा ब्लड प्रेशर, रैंडम ब्लड शुगर, ईसीजी और ईईजी की जांच भी मौके पर ही की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता विश्व मोहन शर्मा एवम सामाजिक कार्यकर्ता पीयूष खट्टर उपस्थित रहे। कार्यकम के संयोजक और संस्था के अध्यक्ष श्री शक्ति बक्शी जी ने बताया के ये संस्था का तीसरा सफल कार्यकम था एवम भविष्य में भी क्षेत्र में इसी तरह जन कल्याण के कार्यक्रम संस्था करवाती रहेगी। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रही है। उन्होंने बताया कि हाल ही में उनकी संस्था ने निशुल्क शव वाहन की सेवा भी शुरू की है। मैक्स साकेत के एसोसिएट डायरेक्टर डॉक्टर मुकेश कुमार ने बताया के उनकी टीम जमीनी स्तर पर स्वस्थ रक्षा के लिए काम करने वाली संस्थाओं के सहयोग के लिए सदा तत्पर हैं। क्षेत्र के निवासी श्री पुरुषोत्तम शर्मा, आशीष शर्मा, पुनीत बक्शी, अरविंद बक्शी, बॉबी मारवाह, मुकेश मित्तल और विकास खोसला ने संस्था के इस सफल मेडिकल कैंप लगाने के लिए अध्यक्ष श्री शक्ति बक्शी जी बधाई दी।