MP में कार को धक्का मारते दिखे BJP विधायक, कांग्रेस बोली पेट्रोल-डीजल की मंहगाई का असर

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में बीजेपी के एक विधायक का गाड़ी को धक्का मारते हुए वीडियो वायरल हुआ है… यह विधायक कोलारस विधानसभा क्षेत्र के वीरेंद्र रघुवंशी हैं… वीडियो में वह अपनी कार में धक्का मार रहे हैं… उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है… वीडियो देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं… वहीं कांग्रेस ने भी इस पर तंज कसा है… जानकारी के मुताबिक शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी अपने विधानसभा क्षेत्र में शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकले थे… शाम को लौटते समय भोपाल-इंदौर रोड पर टोल प्लाजा के पास उनकी कार अचानक बंद हो गई… काफी देर तक कोशिश के बाद भी कार सही नहीं हुई तो विधायक और उनके साथियों ने कार को धक्का लगाना शुरु कर दिया… जब बीजेपी विधायक कार में धक्का लगा रहे थे तो किसी ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया…