पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता के घर में बम फटने से तीन की मौत; BJP ने की NIA जांच की मांग

पश्चिम बंगाल में 2023 की शुरुआत में होने वाले पंचायत चुनावों से पहले, भूपतिनगर में एक स्थानीय टीएमसी नेता राज कुमार मन्ना के घर में बम विस्फोट की सूचना मिली… यह भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है… विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई है… राज कुमार मन्ना टीएमसी के स्थानीय उपाध्यक्ष के साथ-साथ बूथ अध्यक्ष भी हैं… गौरतलब है कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी आज कोंटाई में जनसभा करने वाले हैं… वहीं, इस घटना पर भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने एनआईए जांच की मांग की है… साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि टीएमसी नेता, जिनके घर पर बम फटा है, वो बम बना रहे थे… पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार ने कहा कि राज्य में किसी भी हिंसा के लिए जवाबदेही चुनाव आयोग की होनी चाहिए और उन्होंने आगामी पंचायत चुनावों के दौरान हिंसा को रोकने के लिए केंद्रीय बलों को तैनात करने का भी आह्वान किया… उन्होंने कहा कि “यह बेहतर होगा कि केंद्रीय बलों को बुलाया जाए… राज्य चुनाव आयोग के पास वह शक्ति नहीं है… यह आपकी कॉल है कि इस बार किस एजेंसी का उपयोग किया जाएगा…