दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क ने खरीदा ट्विटर, देखिए कितने में हुई डील

अरबपति कारोबारी और टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क‍ अब माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के मालिक बन गए हैं… मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए 44 बिलियन डॉलर यानी करीब 3368 अरब रुपये की डील पूरी की है… इस डील को फिलहाल अंतिम मंजूरी भी मिल चुकी है… मस्क को कुल 54.20 डॉलर प्रति शेयर के मूल्य से कंपनी को अधिग्रहण करने की मंजूरी मिली है… उनके पास पहले से ही ट्विटर में 9 फीसदी की हिस्सेदारी मौजूद है… लेटेस्ट डील के बाद उनके पास कंपनी की 100 फीसदी हिस्सेदारी होगी और ट्विटर उनकी प्राइवेट कंपनी बन जाएगी… ट्विटर के सभी शेयर होल्डर्स को हर शेयर के बदले 54.20 डॉलर यानी 4148 रुपए कैश मिलेंगे… एलन मस्क ने डील फाइनल होने के बाद अपने लिखित बयान में कहा कि मैं हमेशा फ्री स्पीच का समर्थक रहा हूं… मैंने ट्विटर में निवेश इसीलिए किया है, क्यों कि इसमें दुनियाभर में फ्री स्पीरच का प्लेटफॉर्म मुहैया कराने की क्षमता है… मेरा मानना है कि किसी भी लोकतांत्रिक समाज के लिए फ्री स्पीच का प्लेटफॉर्म होना बेहद जरूरी है… ट्विटर में असाधारण क्षमता है और मैं इसे अनलॉक करूंगा…