रोज टूट रहे संक्रमण के पुराने रिकॉर्ड, बीते 24 घंटों में सामने आए 1,31,968 नए कोरोना संक्रमण के केस

कोरोना महामारी का भयानक रूप देश में अपना कहर ढा रहा है… हर दिन नए मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है… और बीते 24 घंटे में एक बार फिर कोरोना के मामलों ने अपने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं… केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते दिन कुल 1,31,968 नए केस रिपोर्ट किए गए हैं… जो कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा है… इस दौरान देश में 780 संक्रमितों की मौत हुई है… इसके बाद देश में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा  1,30,60,542 हो गया और कुल मौतों की संख्या 1,67,642 हो गई है… यह आंकड़ा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी किया गया है… इसके अनुसार, देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 9,79,608 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,19,13,292 है… बता दें कि आज चौथा दिन है जब लगातार एक दिन में आने वाले नए मामलों का आंकड़ा 1 लाख के पार है… गौर करने वाली बात यह है कि देश में महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए कई राज्यों में एहतियातन वीकेंड लॉकडाउन से लेकर नाइट कर्फ्यू तक के कदम उठाए जा चुके हैं…