I.N.D.I.A गठबंधन में खटास, जी-20 डिनर में शामिल हुईं ममता पर भड़की कांग्रेस, उठाए सवाल

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के जी20 बैठक के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित डिनर में शामिल होने को लेकर कांग्रेस भड़क गई है… कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी के दिल्ली में आयोजित डिनर में शामिल होने पर सवाल उठाए और उन्होंने पूछा, ”क्या इससे नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ उनका रुख कमजोर नहीं होगा?” अधीर रंजन ने कहा, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी डिनर में शामिल होने के लिए आनन फानन में दिल्ली पहुंचीं… अगर वह डिनर में शामिल नहीं होती तो आसमान नहीं गिरता. महाभारत अशुद्ध नहीं हो जाता… कुरान अशुद्ध नहीं हो जाता… उन्होंने कहा, देश के कई मुख्यमंत्रियों ने डिनर का बहिष्कार किया… उन्होंने आगे कहा, ”संसद में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को डिनर में नहीं बुलाया गया है… यह कैसा अट्रैक्शन था कि वह पहले दिल्ली पहुंच गईं… खाने की मेज पर बंगाल की सीएम ममता योगी और अमित शाह के बगल में थीं.” मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि एक बार मैं बंगाल के लोगों के लिए किसी वजह से योगी आदित्यनाथ से मिला था और उस दिन मुझे बीजेपी का बना दिया गया था. और आज क्या हुआ! डिनर में शामिल होकर वह क्या संदेश देना चाहती थी? यह सवाल मैं पूछना चाहता हूं… अधीर रंजन के बयान पर टीएमसी के राज्यसभा सांसद शांतनु सेन ने पलटवार करते हुए कहा कि हर कोई जानता है कि ममता बनर्जी I.N.D.I.A दलों को साथ लाने वाले नेताओं में एक हैं कोई उनकी प्रतिबद्धता पर सवाल नहीं उठा सकता है…