भारत बंद का आज दूसरा दिन, जानिए अब तक क्या पड़ा है इसका असर और क्यों हड़ताल पर हैं यूनियन

बारह सूत्रीय मांगों को लेकर ट्रेड यूनियनों की हड़ताल का आज दूसरा और आखिरी दिन है… पहले दिन ट्रांसपोर्ट और बैंकिंग से जुड़े काम ठप रहे… इसका असर देशभर में पड़ा… आज दूसरे दिन भी बंद का असर दिख सकता है… बता दें कि बैंकों के निजीकरण, अन्य सरकारी कंपनियों को बेचने के विरोध में ये यूनियन बंद पर गए हैं… हरियाणा, पंजाब, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, केरल और तमिलनाडु में सार्वजनिक परिवहन और बैंकिंग सेवाएं काफी प्रभावित हुई… दिल्ली से सटे हरियाणा और पंजाब में परिवहन और बैंक सेवाओं पर खासा प्रभाव देखने को मिला और लोगों के काम अटके रहे… बता दें कि 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के अलावा, स्वतंत्र क्षेत्रीय संघ और श्रमिक संघ भी विरोध का हिस्सा हैं… ट्रेड यूनियनों ने कहा कि मध्य प्रदेश, झारखंड और छत्तीसगढ़ के कोयला खनन क्षेत्रों के श्रमिकों ने भी विरोध प्रदर्शन में भाग लिया… केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के अनुसार, उन्हें बैंकिंग परिवहन, कोयला, इस्पात, तेल, दूरसंचार, डाक और आयकर विभाग के कर्मचारियों का सहयोग मिला है… गौरतलब है कि एसबीआई के कर्मचारी संघ ने भी इस हड़ताल का समर्थन किया है…