पंजाब में करारी हार के बाद सिद्धू ने दिया इस्तीफा, सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कही ये बात

पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है… कांग्रेस अध्यबक्ष सोनिया गांधी ने पंजाब कांग्रेस प्रमुख का पद संभाल रहे नवजोत सिंह सिद्धू से इस्ती फा देने को कहा था… सिद्धू ने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्य क्ष सोनिया गांधी को भेज दिया है… इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी और पत्र शेयर किया… पत्र में सिद्धू ने लिखा, ‘मैं पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूं.’ बता दें कि 10 मार्च को घोषित 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था… इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों से इस्तीफा देने को कहा था… सोनिया गांधी के आदेश के बाद मंगलवार को ही उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल और यूपी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने इस्तीफा दे दिया था…