गाजियाबाद में केमिकल फैक्टरी में लगी भीषण आग,NDRF की टीम ने संभाला मोर्चा

गाजियाबाद के इंडस्ट्रियल एरिया में बुधवार सुबह करीब 8 बजे एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक जबरदस्त आग लग गई. आग लगते ही केमिकल फैक्ट्री में रखे, भरे हुए केमिकल ड्रम में ब्लास्ट होने लगा. केमिकल से भरे ड्रम ब्लास्ट करते हुए बाहर सड़क पर गिरने लगे. जिससे फैक्ट्री के बाहर सड़क पर खड़ी एक कार में भी आग लग गई. काफी बड़ी आग होने की वजह से फायर ब्रिगेड की 10 टीम मौके के लिए रवाना की गई लेकिन आग तेजी से फैलती चली गई. केमिकल फैक्ट्री से सटी दूसरी फैक्ट्री को भी आग ने चपेट में ले लिया. दूसरी फैक्ट्री गैस के पाइप बनाती है. जिसमें आग बहुत तेजी से फैली. आग तेजी से फैलती जा रही थी, जिसकी वजह से फायर ब्रिगेड 20 टीमों को मौके पर बुलाया गया. चीफ फायर ऑफिसर सुनील सिंह का कहना है कि 20 फायर टेंडर आग बुझाने में लगे हैं. फैक्ट्री में केमिकल भरा होने की वजह से आग तेजी से फैली. वहीं कुछ ड्रम उड़ कर फैक्ट्री के बाहर गिरने से करीब पचास मीटर दूर खड़ी एक लग्जरी कार जल गई… और पड़ोस की दो फैक्ट्रियों में भी आग लग गई…