NIA की बड़ी कार्रवाई, लश्कर से लिंक के आरोप में IPS Arvind Negi गिरफ्तार

एनआईए ने शुक्रवार को अपने पूर्व पुलिस अधीक्षक और आईपीएस अधिकारी अरविंद दिग्विजय नेगी को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक सदस्य को गोपनीय दस्तावेज लीक करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है… एजेंसी के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी… प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय पुलिस सेवा के 2011 बैच में पदोन्नत नेगी को पिछले साल छह नवंबर को एनआईए द्वारा दर्ज एक मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है… यह मामला भारत में आतंकवादी गतिविधियों की साजिश और अंजाम देने में मदद करने के लिए प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा के नेटवर्क के प्रसार से संबंधित है… एनआईए ने इस मामले में पहले छह लोगों को गिरफ्तार किया था… प्रवक्ता ने कहा कि एनआईए से लौटने के बाद शिमला में तैनात नेगी की भूमिका की जांच की गयी और उनके घरों की तलाशी ली गयी… उन्होंने कहा कि यह भी पाया गया कि एनआईए के आधिकारिक गोपनीय दस्तावेज नेगी द्वारा एक अन्य आरोपी व्यक्ति को लीक किए गए थे, जो लश्कर का सदस्य है… गौरतलब है कि नेगी ने 26/11 के मुंबई हमलों के बाद एनआईए की स्थापना के बाद से 11 साल से ज्यादा समय बिताया और एजेंसी में प्रमुख जांच में शामिल थे…